मुंगेली / जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर श्री राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की मैराथन बैठक ली। बैठक में उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 मेें राज्य मद् एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत् प्राप्त राशि की मद्वार विस्तृत समीक्षा की। इसके साथ ही जीवन दीप समिति, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना, ओ.पी.डी. आई.पी.डी. में प्राप्त राशि एवं व्यय की समीक्षा की। इस दौरान कलेक्टर ने संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर जिला चिकित्सालय के फार्मासिस्ट और लोरमी के लेखा प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
बैठक में अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र पैकरा, सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. एम. के. राय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कमलेेश खैरवार, तीनों विकासखण्डों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, समस्त विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रबंधक-लेखा, विकासखण्ड लेखा प्रबंधक, लेखापाल एवं अन्य विभागीय कर्मचारी मौजूद रहे।