जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से ऋण लेकर किश्त जमा नहीं करने वाले 518 बकायादार नगरीय निकाय या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे

कन्हैया यादव छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख दैनिक धमाका धमाका छत्तीसी 9691050240,8770100240

धमाका छत्तीसी मुंगेली / जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से ऋण लेकर किश्त जमा नहीं करने वाले 518 बकायादार नगरीय निकाय या त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। इन लोगों ने विभागीय योजनाओं के तहत 8.64 करोड़ रूपए का ऋण लिया है। अंत्यावसायी विभाग के कार्यपालन अधिकारी देवेन्द्र जांगड़े ने बताया कि जिला निर्वाचन विभाग, जिला व जनपद पंचायतों के सीईओ एवं नगरीय निकायों के सीएमओ को उक्त बकायादारों की सूची भेज दी गई है। इनमें अनुसूचित जाति के 310, अनुसूचित जनजाति के 59, अन्य पिछड़ा वर्ग के 57, सफाई कामगार वर्ग के 73 और अल्पसंख्यक के 19 लोग शामिल हैं। इन बकायादारों को पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, पार्षद आदि पदों पर चुनाव लड़ने के लिए अंत्यावसायी विभाग से ऋण मुक्त होने के संबंध में एनओसी प्राप्त करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *