नीरज उपाध्याय/केशकाल:- छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी किसान कांग्रेस के प्रभारी महासचिव गौरीशंकर पांडे शनिवार को केशकाल पहुंचे। जहां कांग्रेसी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका जोशीला स्वागत किया। वहीं पार्षद यासीन मेमन के निवास में किसान कांग्रेस के कार्यकारिणी की बैठक भी हुई। जहां प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर पांडेय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया। साथ ही इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में कांकेर व बस्तर लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जीत दिलाने के सम्बंध में आवश्यक रणनीति भी बनाई गई।
कांग्रेसी प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए बनी रणनीति-
आपको बता दें कि विगत दिनों पीसीसी किसान कांग्रेस की पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया था। जिसमें प्रदेश सचिव के रूप में धनोरा निवासी प्रवीण अग्निहोत्री व कोंडागांव जिलाध्यक्ष के रूप में केशकाल के खिलेश्वर शोरी को दायित्व सौंपा गया था। दोनों ही नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश प्रभारी गौरीशंकर पांडेय ने बधाई देते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को पूर्ण बहुमत के साथ जीत सुनिश्चित करने का विश्वास दिलाया।
ये रहे मौजूद-
इस दौरान मुख्य रूप से पीसीसी सचिव सगीर अहमद कुरैशी, सरपंच संघ अध्यक्ष हीरा सिंह, सरपंच रामसाय मरकाम मरकाम, शत्रुघन मरकाम, सरपंच दुखराम, रवि गोयल, यासीन मेमन, वसीम मेमन, हासम मेमन, मयाराम मंडावी, धर्मेंद्र गावडे, जागेश कावड़े महेश नेताम व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।