Raipur News | भक्ति में डूबे केंद्रीय जेल में बंद 653 बंदी, सरकार ने भी की व्यवस्था

Raipur News | 653 prisoners lodged in Central Jail immersed in devotion, government also made arrangements

रायपुर। चैत्र नवरात्रि पर छत्तीसगढ़ मंगलवार से शक्ति की भक्ति में डूब गया है। सिर्फ प्रदेशवासी ही नही बल्कि प्रदेश की सभी जेल में भी नवरात्रि की छटा बिखर रही है। रायपुर केंद्रीय जेल में बंद 653 बंदी भी नवरात्रि पर नौ दिन का उपवास रखकर माता की आराधना प्रारंभ करेंगे। पुरुष जेल से 583 और महिला जेल की 70 बंदिनी उपवास रखेंगी। इसके अलावा जेल में मनोकामना ज्योति कलश की स्थापना और जंवारा भी स्थापित किए जाएंगे।

रायपुर केंद्रीय जेल में जेल मैन्युअल और शासन के आदेश के मुताबिक इस वर्ष भी उपवास रखने बंदियों को नवरात्रि पर्व पर सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। पिछले एक सप्ताह से बंदी ज्योति कलश और जंवारा स्थापना करने वाले स्थान की साफ सफाई और पुताई में जुटे रहे। मंगलवार को ज्योति कलश की स्थापना और उपवास के साथ बंदी माता की आराधना प्रारंभ करेंगे। जेल प्रबंधन हर वर्ष चैत्र और क्वांर नवरात्रि पर उपवास रखने वाले बंदियों को यह सुविधा देते आ रहा है।

उपवास रखने वाले बंदियों को दूध फल –

जेल में उपवास रखने वाले बंदियों को जेल मैन्युअल के हिसाब से प्रति बंदी खर्च की सीमा तक की सुविधाएं नवरात्रि पर मिलेंगी। उपवास रखने वाले बंदियों को प्रति दिन 1 लीटर दूध, 8 केला, 200 ग्राम फल्ली दाना और डेढ़ सौ ग्राम गुड़ दिया जाएगा।

धर्म की ओर प्रेरित हो रहे तो शासन उनके साथ –

छत्तीसगढ़ शासन के गृहमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि, सभी जेल में उपवास रखने वाले बंदियों को नवरात्रि पर दूध, केला, फल्ली दाना और गुड़ उपलब्ध कराया जाएगा। वे धर्म की ओर प्रेरित हो रहे हैं तो उनका मन शुद्ध होगा। शासन उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *