नीरज उपाध्याय/केशकाल:- लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा तेज हो गया है। जिसमें लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग, विधायक नीलकंठ टेकाम समेत भाजपा के कई बड़े नेताओं के द्वारा गांव गांव में लगातार बैठक कर ग्रामीणों से मुलाकात कर उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में बताते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है।
इसी क्रम में शनिवार को विधायक नीलकंठ टेकाम अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक एवं जनसंपर्क करने ग्राम बेड़मा पहुँचे थे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए उन्हें मताधिकार का महत्व समझाया। इस दौरान गांव के कई ग्रामीणों ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा में प्रवेश किया। विधायक नीलकंठ टेकाम ने सभी नवप्रवेशी कार्यकर्ताओं को गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया।
इस दौरान महामंत्री आकाश मेहता, भुपेश चंद्राकर, प्रदीप सिन्हा, चौधरी जायसवाल, लंबोदर सलाम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।