नीरज उपाध्याय/केशकाल:– भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत के मार्गदर्शन में कांकेर लोकसभा के लिए 14 एवं 15 अप्रैल को 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों हेतु होम वोटिंग का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत घर-घर पहुंचकर मतदान केन्द्र में मतदान करने में असक्षम लोगों को मतदान का अधिकार उनके घर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। रविवार सुबह केशकाल एसडीएम एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी अंकित चौहान ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में विधिवत पूजन के पश्चात हरी झण्डी दिखाकर मतदान दलों को रवाना किया ।
इस सम्बंध में एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि सामान्य मतदाताओं की तरह वृद्धजनों एवं दिव्यांगजनों को भी अपने मताधिकार का उपयोग करना नितांत आवश्यक है। हमारे यहां कुल 116 होम वोटर्स हैं। जिनमें 85 वर्ष से अधिक आयु वाले 81 तथा पीडब्ल्यूडी वोटर्स 35 हैं। जिसके तहत आज कलेक्टर महोदय के मार्गदर्शन में 6 रूटों के लिए 6 मतदान दल रवाना किये गए हैं। यह मतदान दल 14 एवं 15 अप्रैल तक शत प्रतिशत मतदान करवाना सुनिश्चित करेंगे।
इस दौरान फरसगांव एसडीएम ए.के पुसाम, केशकाल तहसीलदार नेत्र प्रभा सिदार, फरसगांव तहसीलदार डॉ. जय कुमार नाग, विश्रामपुरी तहसीलदार फणेश्वर सोम, मास्टर ट्रेनर मनोज डडसेना, अजय शर्मा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।