नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने गुरुवार को नगर पंचायत केशकाल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम नगर पंचायत के सभी कक्षों में जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही कार्यालय आए नगरवासियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान कार्यालयीन समय मे अनुपस्थित पाए गए सीएमओ व सब इंजीनियर समेत 4 कर्मचारियों एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस भी थमाया है।
इस सम्बंध में एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि केशकाल नगरवासियों के द्वारा लगातार शिकायत की जा रही थी कि नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी कार्यालयीन समय मे कार्यालय में मौजूद नहीं रहते। जिसके कारण सामान्य शासकीय कार्यों के लिए नगर पंचायत आने वाले नगर वासियों को घण्टों तक इंतजार करना पड़ता है। जिसके मद्देनजर आज मैंने नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमओ और सब इंजीनियर समेत कुल 4 अधिकारी कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित पाए गए।
एसडीएम ने बताया कि उनके पहुंचने की सूचना मिलने पर सीएमओ हंसा ठाकुर तत्काल न.पं कार्यालय पहुँचीं। वहीं तीन अन्य कर्मचारी उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर किए बिना ही कार्यालय से नदारद रहे। इस सम्बंध में मैंने सीएमओ समेत 3 अन्य कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। ताकि भविष्य में कर्मचारी अनुपस्थित न रहें तथा जनता की आकांक्षाओं व सुविधाओं को समय से पूरा किया जाए। साथ ही नगर पंचायत की व्यवस्थाएं भी सुदृढ़ रूप से जारी रहे।