नीरज उपाध्याय/केशकाल:- छत्तीसगढ़ में जब से भाजपा की सरकार बनी है, सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को खासा नुकसान पहुंचाया है। खास तौर पर बस्तर के अंदरूनी इलाकों और नारायणपुर- अबूझमाड़ के क्षेत्र में पिछले दिनों अनेकों मुठभेड़ की घटनाएं हुई है। इधर लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही नक्सलियों ने कोंडागांव जिले में भी दस्तक दे दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनौरा थाना क्षेत्र के ग्राम तिमड़ी में शुक्रवार रात तकरीबन 10:30 बजे शादी समारोह से लौट रहे एक युवक दिनेश मण्डावी उम्र 35 वर्ष को मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने मौत के घाट उतार दिया है।
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने उक्त युवक को उसके घर के सामने घात लगा कर बैठे थे। जैसे युवक घर के सामने पहुंचा उसे नक्सलियों ने पीठ पर गोली मार दी और फरार हो गए। जिसे 108 के माध्यम से देर रात उपचार हेतु केशकाल अस्पताल लाया गया था, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। केशकाल अनुविभाग में लंबे समय के बाद इस तरह की नक्सल गतिविधि हुई है, ऐसे में अब पुलिस भी अलर्ट मोड में है। धनोरा थाना प्रभारी यशवंत श्याम ने घटना की पुष्टि की है।