कन्हैया यादव छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख दैनिक धमाका धमाका छत्तीसी 9691050240,8770100240
धमाका छत्तीसी मुंगेली / अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि नवागांव मुंगेली निवासी स्व. माखन प्रसाद मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती चंदन मिश्रा का गोलोक गमन आज शाम 5 बजे हो गया है, जिनका अंत्योष्टि कल दिनांक 21/01/2025 को प्रातः 9 बजे रामगढ़ स्थित मुक्तिधाम में किया जाएगा।