धमाका छत्तीसी मुंगेली / होली के अवसर पर स्वतंत्र मिश्रा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली ने
समस्त प्रदेशवासियों एवं जिले वासियो को होली पर्व की बधाई एवं शुभकामनायें दी साथ ही उन्होंने सभी नागरिकों से होली के पर्व को आपसी प्रेम, भाईचारे और शांति से होली पर्व मनाने की अपील की है।
मिश्रा अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी मुंगेली ने नागरिकों से अनुरोध किया कि होली खेलते समय जबरदस्ती किसी पर रंग न डालें और सभी की भावनाओं का सम्मान करें। उन्होंने खासतौर पर चाइनीज रंगों के उपयोग से बचने की सलाह दी, क्योंकि ये रंग त्वचा व स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते हैं। इसके साथ ही उन्होंने जल संरक्षण पर जोर देते हुए कहा कि पानी को अनावश्यक रूप से बर्बाद न करें और जितना संभव हो पानी बचाने का प्रयास करें।