स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 मार्च चलाया जाएगा विशेष अभियान


कलेक्टर ने नागरिकों से नदी को स्वच्छ बनाए रखने की अपील
स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 30 मार्च चलाया जाएगा विशेष अभियान
धमाका छत्तीसी मुंगेली / / शासन द्वारा 30 मार्च तक विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर उत्सव के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसी कड़ी में जल संरक्षण और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, नगर पालिका के अधिकारी-कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियांे द्वारा जिला मुख्यालय से होकर प्रवाहित होने वाली आगर नदी में आज से सफाई अभियान की शुरुआत की गई। शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री राहुल देव के मार्गदर्शन में नगर पालिका परिषद मुंगेली द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान के तहत तीन टन प्लास्टिक कचरा नदी से निकाला गया। यह अभियान 30 मार्च तक जारी रहेगा, जिसमें प्रतिदिन सुबह 07 बजे से रात 09 बजे तक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा।
कलेक्टर ने नागरिकों से नदी की स्वच्छता को बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि आगर नदी मुंगेली शहर की जीवनदायिनी है और इसकी स्वच्छता हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि नदी में प्लास्टिक और अन्य अपशिष्ट डालने से जल प्रदूषण बढ़ता है, जिससे न केवल जल जीवों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि सार्वजनिक स्वास्थ्य भी प्रभावित होता है। उन्होंने नगरवासियों से आग्रह किया कि वे नदी को स्वच्छ रखने में प्रशासन का सहयोग करें और इसमें कचरा फेंकने से बचें। प्लास्टिक वेस्ट को स्वच्छता दीदीयों को दें और मुंगेली को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करें। नगर पालिका सीएमओ श्री आशीष तिवारी ने बताया कि इस विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन प्रधानमंत्री और छत्तीसगढ़ सरकार की पहल के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य नगर की स्वच्छता को बढ़ावा देना है। स्वच्छता कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नागरिकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *