Bastar Lok Sabha Election 2024 | 19 अप्रैल को मतदान, छत्‍तीसगढ़ में बस्‍तर लोकसभा सीट के लिए आज शाम थम जाएगा प्रचार का शोर

Bastar Lok Sabha Election 2024 | Voting on 19th April, noise of campaign for Bastar Lok Sabha seat in Chhattisgarh will stop this evening

जगदलपुर। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए बस्‍तर लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान है। वोटिंग से 48 घंटे पहले बुधवार शाम पांच चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। हालांकि प्रचार थमने के बाद प्रत्‍याशी डोर टू डोर संपर्क कर सकते हैं। इससे पहले भाजपा, कांग्रेस के साथ अन्‍य प्रत्‍याशियों ने प्रचार में पूरी ताकत झोंक दिया।

बस्‍तर लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। बस्तर संसदीय सीट के चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। बतादें कि कुल 12 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र जमा किया था। एक अभ्यर्थी का नामांकन पत्र खारिज होने के बाद 11 प्रत्याशी बच गए।

इस सीट पर मुख्‍य रूप से भाजपा और कांग्रेस के बीच मुकाबला है। भाजपा ने महेश कश्‍यप को अपना उम्‍मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस के पूर्व मंत्री कवासी लखमा महेश कश्‍यप को चुनौती देंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *