Cg Breaking | रितेश यादव और राहुल वकटे को 6 दिन की रिमांड, महादेव सट्टा एप मामला

CG Breaking | Ritesh Yadav and Rahul Vakte remanded for 6 days, Mahadev Satta App case

रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में दो आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने आरोपी रितेश यादव और राहुल वकटे को 6 दिन की रिमांड पर ईओडब्लू को सौंपा. मिथलेश वर्मा सरकारी वक़ील अभियोजन ईओडब्लू ने बताया, ईओडब्ल्यू अब दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी. बता दें कि महादेव सट्टा मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार किया गया है. चन्द्रभूषण वर्मा की गिरफ़्तारी के बाद दोनों फ़रार चल रहे थे. गिरफ़्तारी के बाद आज दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां दोनों को 30 अप्रैल तक ईओडब्ल्यू की रिमांड पर भेजा गया. अब ईओडब्ल्यू दोनों आरोपियों से पूछताछ करेगी।

EOW ने दोपहर को की थी गिरफ्तारी –

छत्तीसगढ़ में चर्चित महादेव एप मामले में फरार दो बड़े आरोपियों को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपी राहुल वकटे को टीम ने दिल्ली व रितेश यादव को गोंवा से पकड़ा है। अगस्त 2023 में चंद्रभूषण वर्मा की गिरफ्तारी के बाद से दोनों आरोपी फरार थे। जानकारी के मुताबिक, एसीबी मुख्यालय में दोनों आरोपी पर 120 बी, 34, 420, 467, 467, 471 भादंवि व धारा 7,11 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 2018 के तहत अपराध दर्ज है। एसीबी की टीम लगातार दोनों आरोपियों की पता तलाशी कर रही थी। इसी बीच एसीबी की टीम को राहुल वकटे के दिल्ली व रितेश के गोंवा में छुपे होने की सूचना मिली।

टीम ने बीना कोई देरी किए दोनों आरोपियों को लोकेट किया। दोनों पिछले आठ माह से वहां छुपे हुए थे। दोनों से पूछताछ में पता चला कि राहुल वकटे हवाला के जरिये ही पैसे प्राप्त कर चन्द्रभूषण वर्मा सतीश वर्मा तक पहुंचाता था। दूसरा आरोपी रितेश यादव पुणे में महादेव एप सट्टा का पैनल संचालन करता था। जांच में ये भी पता चला है कि राहुल वकटे के नाम से 3 रजिसटर्ड फर्म भी है, जिसमें बड़ी मात्रा में आरोपियों द्वारा कैश जमा करवाया जाता था। एसीबी की टीम ने हवाला के 43 लाख रूपए फ्रीज कराया गया है। मालूम हो कि रितेश यादव पुणे में महादेव सटटा ऐप का संचालन कर रहा था। इस मामले में पुणे पुलिस के सहयोग से रेड कार्रवाई की गई थी। टीम ने इस दौरान आठ आरोपियो को पकड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *