CG Breaking | Suspension action on two employees, accused of promoting political party
बीजापुर। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले दो कर्मचारियों पर निलंबन की कार्रवाई हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने ग्रामी सचिव मिरंजा खान और सहायग ग्रेड 3 को तत्काल प्रभाव से निकलंबित कर दिया गया। एक कर्मचारी जहां दल विशेष के पक्ष में सोशल मीडिया में पोस्ट कर रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ एक कर्मचारी चुनाव ड्यूटी के लिए हाजिर नहीं हुआ। निर्वाचन में लापरवाही बरतने के कारण दो कर्मचारियों पर गाज गिही है।
आरोप के मुताबिक राजनैतिक दल के सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करने के शिकायत प्राप्त होने के कारण , मिरंजा खान सचिव ग्राम पंचायत बामनपुर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।
वहीं, निर्वाचन कार्य मे समय पर अनुपस्थित नही होने के कारण प्रकाश कुमार ठाकुर सहायक ग्रेड 03 ज. प. बीजापुर को मतदान अधिकारी 03 नियुक्त किया गया था, जिन्हे तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। शिकायत प्राप्त होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पाण्डेय द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।