Cg News | 10 मई को जारी किए जाएंगे बोर्ड परीक्षा के नतीजे

CG News | Board exam results will be released on May 10

रायपुर. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने घोषणा की है कि 10 मई तक 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे जारी किए जाएंगे। परीक्षाएं समाप्त होने के बाद, मूल्यांकन का काम वर्तमान में प्रगति पर है।

मंडल चेयरमैन रेणु पिल्लै ने केन्द्राध्यक्षों को 14 अप्रैल तक मूल्यांकन का काम पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस बार 10वीं में 3 लाख 42 हजार 511 छात्र और 12वीं में 2 लाख 54 हजार 906 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया है। छात्रों के परिणामों के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए, वे मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

बात दें रेणु पिल्लै मूल्यांकन को लेकर केन्द्राध्यक्षों से चर्चा कर रही हैं। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि 14 अप्रैल तक मूल्यांकन को खत्म किया जाए, ताकि जल्द से जल्द रिजल्ट जारी किया जा सके। 10वीं और 12वीं के लिए अब तक लगभग 85 से 90 फीसदी मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। मूल्यांकन पूरा होते ही रिजल्ट जारी करने की तैयारियां पूरी की जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि हर हाल में 10 मई के पहले दसवीं और बारहवीं के नतीजे घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *