Chhattisgarh | AAP leader arrested, shot at BJP leader
रायगढ़। खरसिया गोलीकांड मामले में फरार आरोपी आप नेता अमर अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी नेता को गोली मारने के बाद से आरोपी फरार था, जिसकी तलाश रायगढ़ पुलिस लगातार कर रही थी। पुलिस मामले में 294, 307, 506, IPC के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, घटना 4 मार्च की है। दोपहर 12 बजे संजय नगर, खरसिया में आपसी विवाद को लेकर आरोपी आम आदमी पार्टी नेता अमर अग्रवाल द्वारा एयर गन से संजय नगर निवासी बीजेपी नेता गोपाल गिरी पर फायर कर दिया। घटना में उसके सिर के पीछे चोट आई। घायल को रायगढ़ रेफर किया गया है जिसकी स्थिति अभी सामान्य है।
मामले का संज्ञान लेते हुए अपराध क्रमांक 134/24 धारा 294,307,506 IPC, 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध में लिया गया है। मामले में विशेष टीम गठित कर आरोपी की पतासजी शुरू की गई। इस दौरान जाँच में मालूम हुआ की आरोपी दिल्ली भागने की प्लानिंग कर रहा है। मामले में रायगढ़ पुलिस एवं रायपुर क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी को रायपुर एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया।