Chhattisgarh | Administration ignores, coal mine burning like a volcano
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोयले की खदानें ज्वालामुखी की तरह धधक रहीं हैं। चिरमिरी की खदानों में ये आग कई सालों से जल रही है, जिससे सरकार को हजारों करोड़ का नुकसान तो हो ही रहा है, वहीं दूसरी तरफ कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण इन इलाकों में रहने वाले लोगों की सेहत भी खराब हो रही है। बावजूद इसके प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है।
बताया जा रहा है कि आग के कारण खदान में अब तक लाखों टन कोयला राख में तब्दील हो चुका है। लेकिन आज तक इस आग पर काबू पाने में एसईसीएल प्रबंधन नाकाम रहा है। रहवासी इस आग के कारण दोहरी मुसीबत में हैं।
एक तरफ जलते कोयले के कारण जमीन कभी भी अंदर से धसक सकती है, तो वहीं दूसरी तरफ कोयले से निकलने वाली जहरीली गैस इंसानों को बीमार बना रही है। गौरतलब है कि अगर वक्त रहते आग पर काबू नहीं पाया गया, तो आने वाले समय में बड़ा हादसा हो सकता है।