Chhattisgarh Board Exam Result 59 students made their place in the top 10 of class 10, Simran Sabba of Jashpur got the first position, see toppers list.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कक्षा 10वीं के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। CGBSC ने स्टूडेंट्स के परीक्षा परिणाम जारी कर दिये हैं। जशपुर के स्वामी आत्मानंद की स्टूडेंट सिमरन सबा ने 99.50 प्रतिशत के साथ टॉप किया है। इस वर्ष 10वीं के 75.61% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। जिनमें बता दें, शिक्षा सत्र 2023- 2024 की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2 मार्च से 21 मार्च तक चली जिसमें में 3 लाख 45 हजार 543 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं पिछले वर्ष 10वीं में 75.05 फीसदी स्टूडेंट पास हुए थे। इसमें 78.84% लड़कियां और 69.07% लड़के पास हुए थे। 10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि ने टॉप किया था।
बता दें, हर साल 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम हर साल 10 मई तक जारी होते हैं। इस साल भी CGBSC ने 10 मई से पहले ही रिजल्ट जारी कर दिये हैं।
बीते 5 वर्षों में 10वीं का रिजल्ट – छत्तीसगढ़ में 10वीं बोर्ड का रिजल्ट पिछले पांच सालों में काफी अच्छा रहा है। वर्ष 2020 से लेकर अब तक के नतीजे 70 प्रतिशत से ऊपर रहे हैं। साल 2023 में 10वी का परिणाम 75 प्रतिशत था।