Chhattisgarh | Family returning from Allahabad after immersing ashes becomes victim of accident
कोरबा। अस्थि विसर्जन कर प्रयागराज (इलाहाबाद) से वापस लौट रहे चांपा निवासी एक परिवार का वाहन अनियंत्रित होकर नाला में गिर कर पलट गया। घटना में एक व्यक्ति को गंभीर चोंट आई है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकि वाहन में सवार पांच अन्य लोगों को मामूली चोंट लगने से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार चांपा निवासी रविशंकर 60 वर्ष, दिनेश कुमार 35 वर्ष, सावित्री बाई 52 वर्ष, सत्या बाई 32 अपने स्वजन का अस्थि विसर्जन करने के लिए चालक राजू कुमार के साथ इनोवा कार से प्रयागराज गए हुए थे।
वापसी में गुरुवार और शुक्रवार के मध्य रात दो बजे इनकी गाड़ी तुलसी पेट्रोल पंप गोड़मा नाला के पास डिवाइडर से टकरा कर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। घटना में रविशंकर को दाएं सोल्डर के साथ अंदरूनी चोटें आई है। वहीं बाकी लोगों को भी मामूली चोट आई है। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम स्थल पर पहुंची और पायलट श्रीपाल साहू और ईएमटी पवन दास महंत ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में दाखिल कराया गया। मामले में पुलिस वाहन चालक के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कर रही है।