गोताखोरों की टीम बुलाई गई, सघन तलाशी के बाद मिला शव
धमाका छत्तीसी मुंगेली / जिले के लोरमी विकासखंड के ग्राम साल्हेघोरी में तालाब में डूबे युवक की तलाश के लिए जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाई। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशानुसार प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और होमगार्ड टीम द्वारा सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया। घंटों तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद युवक का पता नहीं चलने पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक स्वयं घटनास्थल पहुंचे और तलाशी अभियान में जुटी टीम को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने मामले की पूरी जानकारी ली और तालाब में डूबे युवक के परिजनों से मुलाकात किया।
कलेक्टर के निर्देश पर बिलासपुर से गोताखोर दल को बुलाया गया, ताकि युवक की तलाश जल्द पूरी की जा सके। गोताखोर की टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर सघन तलाशी शुरू किया गया और युवक का शव तालाब से बरामद किया गया। कलेक्टर ने युवक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने आमजनों से जल स्रोतों में सुरक्षा नियमों का पालन करने और सावधानी बरतने की अपील की है। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण भी मौजूद रहे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम नवागांव ठेल्का निवासी संतोष कुमार पिता हरि प्रसाद 20 मार्च को ग्राम साल्हेघोरी में अपने रिश्तेदार के यहां दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान वे तालाब में नहाने गए, जहां वे डूब गए। कुछ समय बाद वहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद तत्काल प्रशासन को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। इस दौरान लोरमी के एसडीएम श्री अजीत पुजारी सहित राजस्व अमला मौके पर मौजूद रहे।