फरसगांव | गांजा तस्करी के खिलाफ एक्शन मोड में है फरसगांव पुलिस, 30 किलो गांजा समेत 1 तस्कर हुआ गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला….

नीरज उपाध्याय/फरसगांव:- अंतरराज्यीय गांजा तस्करी के खिलाफ फरसगांव पुलिस की टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। एक बार फिर फरसगांव पुलिस को गांजा तस्करी के खिलाफ सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने मोटरसाइकिल में लगभग 30 किलो गांजा लेकर ओडिसा की ओर से आ रहे 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। जप्त गांजे की अनुमानित कीमत लगभग 3 लाख रुपए आंकी जा रही है। फिलहाल पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी अभिषेक रॉय पिता असीम रॉय उम्र 22 साल निवासी रायगढ़ (ओड़िसा) को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

 

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि कोंडागांव पुलिस अधीक्षक वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार प्रतिबंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए फरसगांव पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में दिनांक 1 जून को मुखबिर के सूचना प्राप्त हुई कि उड़ीसा, रायगढ़ से फरसगांव की ओर आ रही एक बाईक कमांक CG-04JF-3902 में अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलने पर बरकई पुल के पास नाकेबंदी की गई। मुखबिर के बताए अनुसार बाईक कमांक CG-04JF-3902 को रोककर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के पास रखे बैग में गांजा बरामद किया गया।

थाना प्रभारी नरेश साहू ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अभिषेक रॉय पिता असीम रॉय उम्र 22 साल निवासी रायगढ़ डी, एन, के, जिला नवरंगपुर (उड़ीसा) का निवासी होना बताया। आरोपी के कब्जे से कुल 29 किलो गांजा एवं एक डीलक्स बाईक कमांक CG-04-JF-3902 को जप्त किया गया। गांजा की कुल कीमत तीन लाख रुपए एवं जप्त बाईक की कीमत पचास रुपए, कुल जुमला रकम 3,50,000 जप्त कर एनडीपीएस की धारा 20 बी के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को न्यायिक रिमांण्ड पर जेल भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उ.नि. नरेश साहू, स.उ.नि किशोर प्रजापति, पिताबंर कठार, सुरेन्द्र कुमार बघेल, प्र.आर. लोकेश मरकाम, सियाराम मरापी, आर. अजरंग बघेल, फरसू मरकाम, कृष्ण कुमार सेठिया, बासु मरकाम, घनश्याम यादव की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *