कन्हैया यादव
छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख दैनिक धमाका छत्तीसी
मुंगेली/ जिले के नवपदस्थ कलेक्टर कुन्दन कुमार के आते ही मुंगेली नगर के चौक-चौराहों की साफ-सफाई व्यवस्था में सुधार नजर आई है। सार्वजनिक स्थलों और मुख्य मार्गों पर गंदगी देखने को हमेशा मिलती थी। नवपदस्थ कलेक्टर कुन्दन कुमार ने मुंगेली नगर पालिका के सीएमओ को जब से निर्देश दिया गया है।



तब से शहर की चौक-चौराहों मे साफ -सफाई नजर आ रही है।
मुंगेली नगर पालिका की साफ -सफाई टीम रात 8:00 बजे शहर में चार गाड़ियां लेकर अलग-अलग क्षेत्र में निकलती है। और रात में सड़क व चौक-चौराहो में पड़े कचरो को साफ-सफाई करते हैं। जिससे मुंगेली शहर साफ और सुंदर स्वच्छ बना रहे।

जिसके लिए मुंगेली नगर पालिका की टीम रात 10:30 बजे तक चौक -चौराहो की साफ-सफाई करती नजर आ रही है।
मुंगेली के चौक-चौराहों में दिखा साफ – सफाई का असर
जैसे कि मुंगेली नया बस स्टैंड,गोल बाजार,मुंगेली गौरव पथ रोड,सिंधी कॉलोनी चौक, चूड़ी लाइन, पुराना बस स्टैंड, दाऊपारा चौक में साफ – सफाई नजर आ रही है।