धमाका छत्तीसी मुंगेली। अल्फा पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल मुंगेली में इन दिनों निःशुल्क समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बच्चों को खेलकूद एवं रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से शारीरिक मानसिक व बौद्धिक विकास का अवसर मिल रहा है। यह कैम्प स्कूल के अनुभवी प्रशिक्षकों की देखरेख में संचालित किया जा रहा है।
इस समर कैम्प में टेबल टेनिस, वॉलीबॉल, स्वीमिंग, हॉर्स राइडिंग, स्केटिंग, ताइक्वांडो, अबैकस, स्कैचिंग एवं पेंटिंग, डांसिंग, फुटबॉल और क्रिकेट जैसी विविध गतिविधियों का समावेश किया गया है। इन गतिविधियों से बच्चों में अनुशासन, रचनात्मकता और आत्मविश्वास का विकास हो रहा है।

विशेष बात यह है कि इस कैम्प में न केवल अल्फा स्कूल के विद्यार्थी बल्कि नगर एवं आसपास के अन्य विद्यालयों व ग्रामों से भी छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। सुबह के समय छोटे बच्चों के लिए योगा कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिसमें बच्चे खेल-खेल में योग के विभिन्न आसनों को सीख रहे हैं। इसके साथ ही बच्चों को प्रशिक्षकों की देखरेख में स्वीमिंग का अभ्यास भी कराया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त स्कूल के शिक्षकों द्वारा पेंटिंग, नृत्य एवं रंगोली जैसी रचनात्मक गतिविधियों में भी बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। समर कैम्प बच्चों के लिए मनोरंजन के साथ-साथ सीखने का एक शानदार माध्यम बन गया है, जिससे उनकी प्रतिभाओं को नई दिशा मिल रही है।