धमाका छत्तीसी मुंगेली / मुंगेली नगर में बिलासपुर रोड स्थित देव पब्लिक स्कूल में बसंत पंचमी का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर देव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर देव गोस्वामी, सलाहकार कन्हैया यादव,प्राचार्या संगीता आर्या एवं बच्चों ने ज्ञान, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना करते हुए ज्ञान और शिक्षा का वर भी मांगा। बच्चों द्वारा बड़ी श्रद्धा के साथ गाए मां सरस्वती के भजनों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर टीचर ने पीले रंग की पोशाकें पहनी हुई थी। बसंत पंचमी पर्व के अवसर पर स्कूल प्रबंधन के डायरेक्टर देव गोस्वामी, सलाहकार कन्हैया यादव, प्राचार्या संगीता आर्या ने छात्रों को पेन देकर बधाई व शुभकामनाएं दी इस कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर देव गोस्वामी,

सलाहकार कन्हैया यादव, प्राचार्या संगीता आर्या, शिक्षिकाएं सविता श्रीवास्तव, बबीता सिंह, गीता सिंह, अंजली सोनी, आकांक्षा, दीपमाला, वर्षा देवांगन, रुचिका देवांगन, रानी चक्रधारी, चांदनी भास्कर, श्रुति मिश्रा, लेखाकार अमन पाण्डेय शामिल रहे l