नीरज उपाध्याय/केशकाल:- अवैध गांजा तस्करी के विरुद्ध फरसगांव पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। फरसगांव पुलिस ने ओड़िसा से उत्तरप्रदेश की ओर ट्रक में गांजा लेकर जा रहे 2 आरोपियों को धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि यह कार्यवाही कोंडागांव जिले में गांजा तस्करी के विरुद्ध इस वर्ष की सबसे बड़ी कार्यवाही है। वहीं सम्पूर्ण घटनाक्रम के मास्टरमाइंड सुब्रत रॉय की पतासाजी भी शुरू कर दी गई है।
सोमवार को हुए प्रेस कांफ्रेंस में फरसगांव एसडीओपी अनिल विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपियों के द्वारा ट्रक में चेम्बर बनाकर गांजा की तस्करी की जा रही थी। ट्रक से हमें कुल 1.10 क्विंटल गांजा बरामद हुआ है। जिसकी अनुमानित कीमत 11,10,000 रुपए है। इसके साथ ही जप्त हुए ट्रक की कीमत लगभग 7,00,000 है। फिलहाल दोनों आरोपी प्रेमलाल सिंह प्रजापति उम्र 26 वर्ष निवासी हाथरस उ.प्र तथा शुभम पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी चित्रकूट उ.प्र. को एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।
एसडीओपी ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात उनसे पूछताछ में पता चला कि सुब्बू जिम का संचालक फरसगांव निवासी सुब्रत रॉय के द्वारा आरोपियों से गांजा तस्करी करवाया जाता था। जिसकी एवज में उन्हें 20,000 रुपए प्रति ट्रिप दिया जाता था। आरोपियों के कथन के आधार पर सुब्रत रॉय के खिलाफ भी सुसंगत धारा के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। सुब्रत रॉय की गिरफ्तारी हेतु विशेष टीम गठित कर पतासाजी की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।
संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक नरेश साहू, स.उ.नि. पीताम्बर कठार, आर. अजरंग बघेल, अजय मरकाम, घनश्याम यादव, किरण नेताम की अहम भूमिका रही।