केशकाल | धनोरा गोलीकांड मामले में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, नक्सलियों का एक सहयोगी हुआ गिरफ्तार….

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- बीते दिनों धनोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिमड़ी में नक्सलियों ने मुखबिर के शक में एक युवक दिनेश मंडावी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना के बाद से पुलिस अलर्ट मोड में आ गई थी। मामले में अज्ञात आरोपीयो के विरुद्ध भादवि की धारा 302, 147, 148, 149 के साथ साथ 25, 27 आर्म्स एक्ट 38 (2), 39 (2) यूएपीए के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी गई थी। जिसमे केशकाल एसडीओपी स्वयं 2 दिनों से धनोरा में कैम्प कर के लगातार आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। उक्त मामले में पुलिस को सफलता मिली है। गोलीकांड में नक्सलियों की मदद करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस सम्बंध में जानकारी देते हुए केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी वाय. अक्षय कुमार के निर्देशानुसार एएसपी रूपेश कुमार डांडे के मार्गदर्शन में आरोपी की पतासाजी हेतु धनोरा पुलिस एवं सायबर सेल की विशेष टीम गठित की गई थी। पतासाजी के दौरान आरोपी रततुराम मण्डावी उम्र 28 वर्ष निवासी इरागांव को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। पूछताछ में यह साबित हुआ कि दिनेश मण्डावी की हत्या के मामले में इसकी संलिप्तता थी। फिलहाल आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

सम्पूर्ण मामले में एसडीओपी भूपत सिंह, निरी. राजकुमार शोरी, सायबर उ.नि शशिभूषण पटेल, स.उ.नि. भोजराज भास्कर, प्र.आर सुखनंदन पिस्दा, भूपेंद्र साहू, बीरबल उइके, अजय बघेल, आर. अजय श्रीवास्तव, धनसिंह नेताम, विजय शोरी एवं हृदय बघेल की अहम भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *