कुष्ठ विकृति रोकथाम शिविर आयोजित, 61 मरीजों की हुई जांच

धमाका छत्तीसी  मुंगेली/ कलेक्टर राहुल देव के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात चंद्र प्रभाकर के मार्गदर्शन में विकासखण्ड पथरिया के ग्राम बैतलपुर चन्द्रखुरी स्थित कुष्ठ कॉलोनी में कुष्ठ विकृति रोकथाम शिविर का सफल आयोजन किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक गिरीश कुर्रे ने बताया कि राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के तहत आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य कुष्ठ और टीबी जैसी गंभीर बीमारियों के संदेहास्पद मामलों की पहचान कर उन्हें समुचित उपचार प्रदान करना है।
जिला क्षय-कुष्ठ उन्मूलन अधिकारी डॉ. सुदेश रात्रे ने बताया कि शिविर में कुल 61 मरीजों की जांच की गई, जिसमें 04 टीबी के संदेहास्पद मरीज, 01 कुष्ठ एमबी केस, 04 सर्दी-खांसी-बुखार के मरीज, 06 दाद-खाज-खुजली से पीड़ित, 19 रक्तचाप के मरीज, 01 कान संबंधी रोगी, 17 कमजोरी के मरीज एवं 09 पुराने कुष्ठ रोगी मिले। पुराने कुष्ठ रोगियों को सेल्फ केयर किट, चप्पल, दिया एवं जल तेल उपलब्ध कराकर आवश्यक उपचार दिया गया। वहीं, टीबी के संदेहास्पद मरीजों का बलगम एकत्र कर माइक्रोस्कोपी जांच के लिए भेजा जाएगा। सभी मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयाँ एवं परामर्श प्रदान किया गया। इसके साथ ही टीबी और कुष्ठ रोग से बचाव व नियंत्रण हेतु पाम्पलेट वितरण कर जागरूक भी किया गया। शिविर में जिला कार्यक्रम समन्वयक अमिताभ तिवारी, डीपीपीएमसी अमित सिंह, पीएमडीटी समन्वयक धीरज रात्रे, एनएमए आर. एस. कौशल, आरएचओ प्रभा चन्द्राकर एवं मितानीन शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *