कन्हैया यादव छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख दैनिक धमाका धमाका छत्तीसी 9691050240,8770100240
धमाका छत्तीसी मुंगेली / छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन व मतदान की गोपनीयता बनाए रखने की दृष्टि से मतदान केंद्रों में मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ले जाना प्रतिबंधित किया गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मेनका प्रधान ने बताया कि कोई भी व्यक्ति मोबाइल, कार्डलेस फोन, वायरलेस सेट एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मतदान केंद्र के भीतर ले जाना सख्त मना है। उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्य से संबंधित ऐसे अधिकारी, जिन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश करने का प्राधिकार प्राप्त है, वे आवश्यक संचार व्यवस्था के तहत मोबाइल आदि अपने साथ रख सकेंगे, किंतु किसी भी दशा में मतदान केंद्र के भीतर उपयोग नहीं करेंगे। पीठासीन अधिकारी निर्वाचन संबंधी सूचनाओं के आधान-प्रदान के लिए मोबाइल फोन का उपयोग कर सकेंगे।