धमाका छत्तीसी मुंगेली।गीतपुरी गांव में लंबे समय से बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने प्रशासन से कई बार गुहार लगाई थी। कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार ने आज गीतपुरी गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान बिजली व्यवस्था की गंभीर स्थिति को देखते हुए कलेक्टर ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन घंटे के भीतर ही विद्युत विभाग द्वारा गांव में 100 केवी क्षमता का नया ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिया गया। इस ट्रांसफार्मर के लगने से गांव के लगभग 300 लोगों को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस संवेदनशीलता और तत्परता के लिए आभार प्रकट किया है।