कन्हैया यादव छत्तीसगढ़ ब्यूरो प्रमुख दैनिक धमाका धमाका छत्तीसी 9691050240,8770100240
धमाका छत्तीसी मुंगेली / नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राहुल देव ने जिले में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किया है। उन्होंने पूरे जिले के लिए अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पाण्डेय तिवारी को प्रभारी अधिकारी और संबंधित थाना क्षेत्र मुंगेली के लिए नायब तहसीलदार अंकित राजपूत, जरहागांव थाना क्षेत्र एवं बरेला नगरीय निकाय क्षेत्र के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती प्रकृति ध्रुवे, संबंधित थाना क्षेत्र लोरमी के लिए नायब तहसीलदार शांतनु तारम, संबंधित थाना क्षेत्र पथरिया के लिए नायब तहसीलदार चंदन दुबे और संबंधित थाना क्षेत्र सरगांव के लिए नायब तहसीलदार अतुल कुमार वैष्णव को सेक्टर मजिस्टेªट नियुक्त किया है। गौरतलब है कि 11 फरवरी को नगरीय निकायों में मतदान कार्य सम्पन्न होगी। इस दौरान अनुविभागीय दण्डाधिकारी मुंगेली, लोरमी, पथरिया के साथ संबंधित उप पुलिस अधीक्षक तैनात रहेंगे।