Severe Heat Wave In Chhattisgarh | CM gives tips to protect yourself from scorching heat, see VIDEO
रायपुर। छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी पड़ रही है। तपती-चिलचिलाती धूप से लोग भारी परेशान हैं। घर से निकलना दूभर हो गया है। लोग गर्मी से बचने हर तरह के जतन कर रहे हैं फिर भी गर्मी से हलाकान हैं। ऐसे प्रदेश के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय भीषण गर्मी और गर्म हवाओं के थपेड़ों को देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने और इससे बचने का अनुरोध किया है। उन्होंने लोगों से खुद का और परिजनों का ख्याल रखने की बात कही है।
सीएम साय ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर वीडियो जारी कर लिखा कि ‘प्रिय छत्तीसगढ़वासियों। विगत कुछ दिनों से प्रदेश में तापमान में भारी वृद्धि हुई है। झुलसाने वाली गर्म हवाओं के थपेड़े चल रहे हैं। जिसके चलते गर्मी और लू से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतें।
आप सभी से मेरा आग्रह है कि सुरक्षित रहें, सतर्क रहें, अपना और अपने बच्चों का ख्याल रखें। जरूरी कार्य होने पर ही घरों से सावधानी से निकले, धूप में सिर और कान को कपड़े से अच्छी तरह से बांधें, पानी अधिक मात्रा में पियें, अधिक पसीना आने की स्थिति में ओआरएस घोल पियें, छायादार जगहों पर रहें, लू लगने या तबीयत खराब होने की स्थिति में तत्काल अस्पताल जाएं। क्योंकि सावधानी में ही समाधान है। धन्यवाद। जय जोहार, जय छत्तीसगढ़।’
आप सभी प्रदेशवासियों से मेरा विनम्र आग्रह… pic.twitter.com/9IBMN05xql
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 30, 2024
पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बेतहाशा गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने भी आगामी कुछ दिनों तक हीटवेव के जारी रहने की बात कही है। जिसके चलते सीएम साय ने लोगों से आवश्यक सावधानी बरतने का आग्रह किया है।