बैंकर्स को शतप्रतिशत बीमा कवरेज सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न
धमाका छत्तीसी मुंगेली / कलेक्टर राहुल देव की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय परामर्शदात्री एवं समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न बैंकों के अधिकारियों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत भरे गए 01 लाख 11 हजार 86 हितग्राहियों के फार्म सौंपे और सभी आवेदनों को शीघ्र ऑनलाइन अपडेट कर पात्र हितग्राहियों को बीमा का लाभ देने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने तीन हितग्राहियों की असमय मृत्यु के बाद उनके परिजनों भोलाराम निषाद, रामनिवास साहू और मूलचंद साहू को योजना अंतर्गत बीमा राशि वितरित किया। इन तीनों दिवंगत हितग्राहियों के परिजनों को बैंक ऑफ इंडिया द्वारा 02-02 लाख रुपये के चेक सौंपे गए। कलेक्टर ने कहा कि यह योजना जरूरतमंद परिवारों के लिए सुरक्षा कवच की तरह है, जिससे वे कठिन परिस्थितियों में आर्थिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
कलेक्टर ने बढ़ते साइबर अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी बैंक अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि यदि किसी बैंक अधिकारी या कर्मचारी की संलिप्तता साइबर अपराध में पाई जाती है, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में प्राथमिक सेक्टर के अंतर्गत कृषि, उद्यानिकी, मछली पालन और डेयरी से संबंधित ऋण प्रकरणों की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि मार्च माह के अंत तक सभी लंबित प्रकरणों का 100 प्रतिशत निराकरण कर हितग्राहियों को ऋण उपलब्ध कराया जाए। कलेक्टर ने कहा कि विभागीय अधिकारियों और बैंकर्स के बीच समन्वय बढ़ाकर जरूरतमंद लोगों को शीघ्र ऋण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम ऋण योजनाओं के कार्यान्वयन की भी समीक्षा की गई। जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय ने राष्ट्रीय ग्रामीण एवं शहरी आजीविका मिशन के तहत प्रेषित ऋण प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृत करने के निर्देश दिए। बैठक में भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड, लीड बैंक अधिकारी, विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।