CG Big News | Flammable gas came out from the bore dug in the school premises, people started shying away from sending their children to school.
बिलासपुर। स्कूल परिसर में पीएचई विभाग की ओर से खोदे गये बोर में ज्वलनशील गैस निकालने का मामला सामने आया है जिससे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड पोड़ी गांव का है। जहां के स्कूल में पेयजल सहित अन्य उपयोग के लिए पीएचई विभाग की ओर से बोर की खुदाई की गई थी। जिसमें ज्वलनशील गैस निकल रहा है, जिसके उपर माचिस की तिली से आग लगाने पर आग दहकने लगती है।
बोर को बिना सुरक्षा के ही खुला छोड़ दिया गया है। जिससे सैकड़ों बच्चों पर खतरा बना हुआ है। हांलाकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है किस कारण से बोर से इस तरह की गैस निकल रही है। इधर बोर से ज्वलनशील गैस निकलने की जानकारी के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है तो वहीं अब लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं।