Chhattisgarh | गरीबा के जंगल में 3 आईईडी बम बरामद

Chhattisgarh | 3 IED bombs recovered in Gariba forest

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में पुलिस लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रही है. इसमें नक्सलियों की साजिशें भी ध्वस्त हो रही है. इस बीच आज गरियाबंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने सर्चिंग के दौरान गरीबा के जंगल में तीन आईईडी बम बरामद किया है. इसकी पुष्टि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल धीरेंद्र यादव ने की है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को थाना शोभा से लगे अंतर्राज्यीय सीमाक्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की लगातार सूचनाएं मिल रही थी. सूचना के आधार पर कोदोमाली, इचरादि, गरीबा, सहबीनकछार जंगल क्षेत्र में पुलिस पार्टी द्वारा लगातर सर्चिंग की जा रही थी. इस दौरान गरीबा जंगल में पुलिस को आता देख नक्सली अपने बनाए डेरा को छोड़कर मौके से फरार हो गए.

वहीं मौके से तीन-तीन किलो के तीन आईईडी बम बरामद किया गया. इसमें दो कुकर बम को नक्सलियों ने जमीन के अंदर गाड़ के रखा था और एक टिफिन बम अपने डेरे मे रखा हुआ था. इसके बाद बरामद किये गए आईईडी बम को पुलिस बल के बीडीएस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *